रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film The Kerala Story banned in West Bengal
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 8 मई 2023 (17:30 IST)

पश्चिम बंगाल में बैन हुई 'द केरल स्टोरी, ममता बनर्जी बोलीं- फिल्म एक मनगढ़ंत कहानी...

पश्चिम बंगाल में बैन हुई 'द केरल स्टोरी, ममता बनर्जी बोलीं- फिल्म एक मनगढ़ंत कहानी... | film The Kerala Story banned in West Bengal
the kerala story banned in west-bengal : सुदीप्तो सेन की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को कई राजनीतिक दलों ने बैन करने की मांग की है। वहीं कई लोग इसके सपोर्ट में भी है। इतना ही नहीं 'द केरल स्टोरी' को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया था। लेकिन कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया था और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

 
फिल्म 'द केरल स्टोरी' के रिलीज होने के बाद भी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि तमिलनाडु में फिल्म को बैन कर दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए सभी मल्टीप्लेक्स थिएटरों, सिनेमाघरों में 'द केरल स्टोरी' को नहीं दिखाने का आदेश दिया।
 
वहीं अब पश्चिम बंगाल में भी 'द केरल स्टोरी' को बैन कर दिया गया है। पश्‍चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि 'द केरल स्टोरी' एक मनगढ़ंत कहानी है। 
 
बता दें कि भले ही 'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद हो रहा हो, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म में 3 लड़कियों के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मांगी माफी, सभी केस भी लेंगी वापस