गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shabana azmi supports the kerala story gave answer to those who want to ban film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2023 (15:02 IST)

'द केरल स्टोरी' का विरोध करने वालो को शबाना आजमी ने दिया जवाब, बोलीं- जो लोग बैन करने की बात करते हैं...

'द केरल स्टोरी' का विरोध करने वालो को शबाना आजमी ने दिया जवाब, बोलीं- जो लोग बैन करने की बात करते हैं... | shabana azmi supports the kerala story gave answer to those who want to ban film
shabana azmi supports the kerala story : सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में 3 लड़कियों के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर खूब विवाद मचा हुआ है। 

 
कई राज्यों में 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की मांग हो रही है। वहीं कई सेलेब्स इस फिल्म का सपोर्ट भी करते नजर आ रहे हैं। कंगना रनौट और विवेक अग्निहोत्री जैसे कई सेलेब्स फिल्म का सपोर्ट कर चुके हैं। वहीं अब शबाना आजमी ने 'द करेल स्टोरी' का विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 
 
शबाना आजमी ने ट्वीट किया, जो लोग द केरल स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत है, जितने कि वह आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर बैन लगाना चाहते थे। एक बार किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट मिल जाता है तो फिर किसी भी दूसरे कॉन्स्टिट्यूशन अथॉरिटी का कोई रोल नहीं रह जाता। 
 
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अदा शर्माल सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पंकज त्रिपाठी ने शुरू की ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग, निभाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार