गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma film the kerala story box office collection day 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2023 (12:00 IST)

बॉक्स ऑफिस पर नहीं थमा 'द केरल स्टोरी' का तूफान, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर नहीं थमा 'द केरल स्टोरी' का तूफान, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन | adah sharma film the kerala story box office collection day 3
The Kerala Story box office collection : 5 मई को रिलीज हुई द केरल स्टोरी रिलीज के पहले ही विवादों से घिर गई थी इसलिए लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता जाग गई थी और उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छी शुरुआत लेगी। हुआ भी ऐसा ही। फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया। सुबह और दोपहर के शो में बहुत भीड़ नहीं थी, लेकिन शाम ढलते-ढलते भीड़ बढ़ गई। 

 
दूसरे दिन फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोला। फिल्म के कलेक्शन में 39 प्रतिशत का उछाल आया और कलेक्शन 11.22 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। रविवार की छुट्टी का फिल्म को लाभ मिला और कलेक्शन में 42.6 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। रविवार को 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर फिल्म ने चौंका दिया। तीन दिन में फिल्म ने 35.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और अब इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह आसानी से सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 
 
फिल्म के कलेक्शन इसलिए भी बेहतरीन है कि आईपीएल से इसे टक्कर मिली। साथ ही हॉलीवुड की बड़ी फिल्म गॉर्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 भी इसके सामने रिलीज हुई है। 
 
अदा शर्मा द्वारा अभिनीत यह फिल्म सुदीप्तो सेन ने निर्देशित की है। इसके प्रोड्यूसर हैं विपुल शाह। यह फिल्म केरल की उन 3 लड़कियों की कहानी है जिन्हें जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर इन लड़कियों की जिंदगी तबाह हो गई। 
ये भी पढ़ें
स्पाइडर मैन- अक्रॉस द स्पाइडर वर्स : इंडियन स्पाइडर मैन की आवाज बनेगा यह क्रिकेटर