गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan in Nepal to attend meditation programme
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 8 मई 2023 (10:46 IST)

एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद आमिर खान पहुंचे नेपाल, काठमांडू में लगाएंगे ध्यान

एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद आमिर खान पहुंचे नेपाल, काठमांडू में लगाएंगे ध्यान | Aamir Khan in Nepal to attend meditation programme
Aamir Khan In Nepal : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने लंबे समय बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इस फिल्म की असफलता के बाद आमिर ने दोबारा एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। हालांकि वह अक्सर किसी इवेंट या शोज में नजर आते रहते हैं। 

 
वहीं अब खबरों के अनुसार आमिर खान नेपाल के काठमांडू पहुंचे गए हैं। यहां वो एक मेडिटेशन कोर्स का हिस्सा बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार आमिर खान नेपाल की राजधानी काठमांडू के बुधानिलकंठा में नेपाल विपश्यना सेंटर में ठहरेंगे। यहां आमिर खान 11 दिन बिताएंगे, इस दौरान वह 10 दिनों का मेडिटेशन कोर्स भी पूरा करेंगे।
 
हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज़ के बाद, आमिर ने घोषणा की थी कि वह फिल्मों से ब्रेक लेंगे और पूरी तरह से फिल्मों के प्रोडक्शन पर ध्यान फोकस करेंगे। 
 
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'चैंपियंस' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' का हिंदी रीमके है। पहले खबरें आई थी की आमिर इस फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने इस फिल्म को बतौर एक्टर छोड़ दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'लाल सलाम' से सामने आया रजनीकांत का फर्स्ट लुक, मोइद्दीन भाई के किरदार में आएंगे नजर