मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan kriti sanon film bhediya digital premiere on may 26 on jio cinema
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (13:19 IST)

वरुण धवन की 'भेड़िया' इन दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Varun Dhawan
Bhediya Ott Release : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' पिछले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब 'भेड़िया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

 
फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में रिलीज होने के 5 महीने बाद डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। भेड़िया 26 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। पहले यह फिल्म 21 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी। 
 
खबरों के अनुसार फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि किसी फिल्म के रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद अब कोई भी फिल्म ओटीटी पर रिलीज होती है। लेकिन फिर भी भेड़िया को ओटीटी पर रिलीज होने में समय लग रहा है। 
 
बता दें कि फिल्म में वरुण धवन भेड़िया के रूप में नजर आ रहे है जिनको एक भेड़िया काट लेता है और वह जंगल को बचाने के लिए लोगों से बदला लेते है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म भेड़िया 2 का भी ऐलान हो चुका है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फैन ने की आर्यन के क्लोंदिंग ब्रांड की जैकेट सस्ती करने की डिमांड, शाहरुख खान ने दिया यह जवाब