शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jawaan actor shahrukh khan ask srk session for fans gave funny reply
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (14:53 IST)

फैन ने की आर्यन के क्लोंदिंग ब्रांड की जैकेट सस्ती करने की डिमांड, शाहरुख खान ने दिया यह जवाब

फैन ने की आर्यन के क्लोंदिंग ब्रांड की जैकेट सस्ती करने की डिमांड, शाहरुख खान ने दिया यह जवाब | jawaan actor shahrukh khan ask srk session for fans gave funny reply
shahrukh khan ask srk session : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 'पठान' की सक्सेस के बाद अब एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म की रिलीज डेट के बदलाव की जानकारी फैंस को दी। इसके बाद उन्होंने फैंस के लिए ट्विटर पर #ASKSRK सेशन भी रखा। इस सेशन के जरिए शाहरुख फैंस के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। फैंस ने ज्यादातर सवाल फिल्म 'जवान' को लेकर ही पूछे। देखिए शाहरुख और उनके फैंस के बीच कुछ मजेदार सवाल-जवाब... 
 
जवान को देरी क्यों हुई?
दर्शकों के लिए कुछ योग्य बनाने में समय और धैर्य लगता है।
 
वह कौन सी चीज है जिसने आपको जवान के बारे में सबसे ज्यादा उत्साहित किया?
एटली और उनकी टीम। वे मास हैं। हा..हा...
 

जवान में आपके बदन पर इतनी पट्टी क्यों बंधी हैं?
जंगलों में शूटिंग के दौरान बहुत सारे मच्छर काटते हैं।
 
आपके घने बालों का राज क्या है?
मुझे लगता है कि मैं सिर्फ मोटे दिमाग वाला हूं।
 
सर क्या एटली ने आपको तमिल सिखाई?
एटली और अनिरुद्ध ने मुझे तमिल में कुछ गीत पंक्तियां (लिप सिंक) करवाईं... उम्मीद हैं मैंने उन्हें सही किया।
 
सर क्या मुझे इसके लिए भी सीट बेल्ड लगाने की जरूरत है?
नहीं सिर्फ एक हेलमेट।
 
भाई 100-200 ज्यादा ले लो पर जवान मूवी कल ही रिलीज कर दो।
भाई इतने में तो ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता तुझे पूरी पिक्चर चाहिए।
 
इस बार पार्टी जवान के घर में होगी या पठान के घर में? थोड़ा जल्दी बता दिजिए।
इस बार पार्टी तेरे घर में कर लेंगे।
 
ये dyavol x का जैकेट थोड़ा सा 1000-2000 वाला भी बना दो... वो वाला खरीदने में तो घर चला जाएगा।
ये dyavol x वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे... कुछ करता हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सनी देओल के घर इस दिन बजेगी शहनाई, करण देओल की शादी की डेट आई सामने!