गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mimoh Chakraborty starrer Roosh and Jogira Sara Ra Ra to release on the same day
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (17:00 IST)

मिमोह चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म 'रोश' और 'जोगीरा सारा रा रा' एक ही दिन होंगी रिलीज

मिमोह चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म 'रोश' और 'जोगीरा सारा रा रा' एक ही दिन होंगी रिलीज | Mimoh Chakraborty starrer Roosh and Jogira Sara Ra Ra to release on the same day
बॉलीवुड एक्टर मिमोह चक्रवर्ती के प्रशंसक के लिए एक ट्रीट हैं क्योंकि उनकी दो फिल्में एक ही निर्धारित दिन पर रिलीज होने वाली हैं। ऐसा कम ही देखा गया है कि एक ही अभिनेता की दो फिल्में एक ही दिन रिलीज हों। लेकिन ये इत्तेफाक हुआ है अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती के साथ जो एक साथ एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में काम कर रहे हैं।

 
मिमोह की आगामी रिलीज होने वाली फिल्मे जिसमे रोश और जोगीरा सारा रा शामिल हैं और इसके बारे में खबर यह है कि यह दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
 
मिमोह सबसे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नजर आने वाले हैं। इसमें अभिनेता का एक अनूठा अवतार और एक परिवर्तन देखने को मिलेगा जो उनके प्रशंसकों को हैरान कर देगा। यह पारिवारिक कॉमेडी हॉन्टेड फ़ेम अभिनेता की एक नई अनदेखी छवि दिखाएगी। इस फिल्म का टीज़र, जो कुछ हफ़्ते पहले रिलीज हुआ था, उसको दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया था और उसने रिलीज़ के लिए उत्साह और उत्सुकता बढ़ा दी थी।
 
इसके अलावा मिमोह अपनी अनेवाली फिल्म रोश को लेकर उत्साहित हैं। हैंडसम अभिनेता फिल्म में एक कंप्यूटर विश्लेषक की एक दिलचस्प भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें इस भूमिका को निभाते हुए देखना एक ट्रीट होने वाला है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद आमिर खान पहुंचे नेपाल, काठमांडू में लगाएंगे ध्यान