गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. a new poster from sunny leones upcoming kennedy is out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2023 (18:04 IST)

'कैनेडी' से सामने आया सनी लियोनी का नया पोस्टर, ब्लैक साड़ी में जीता फैंस का दिल

'कैनेडी' से सामने आया सनी लियोनी का नया पोस्टर, ब्लैक साड़ी में जीता फैंस का दिल | a new poster from sunny leones upcoming kennedy is out
Sunny Leone Black Saree Look :बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी आगामी फिल्म 'कैनेडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। जी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स की फिल्म 'कैनेडी' अनुराग कश्यप की एक पुलिस नोयर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक अनिद्रापीड़ित -पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है, लेकिन वह अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है, और मोचन की तलाश कर रहा है। 

 
इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। 'कैनेडी' रिलीज के लिए तैयार हैं, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ उनके पहले सहयोग को भी चिह्नित करती है। जिसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है और सुनहरे अनुभव के लिए सिर्फ दो सप्ताह बाकी हैं। 
 
इससे पहले सनी लियोनी ने फिल्म से एक नया पोस्टर जारी किया है और प्रशंसक पहले से कहीं ज्यादा उत्साहित हैं। इस पोस्टर में सनी लियोनी ब्लैक लेस वाली साड़ी में बोल्ड रेड लिप्स और साइड पार्टीशन के साथ सॉफ्ट वेव्स पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपने लुक में खूबसूरत और गॉर्जियस लग रही हैं।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा, 'जाने के लिए 2 सप्ताह। कैनेडी की कान के लिए उलटी गिनती चालू है।' फैंस को सनी लियोनी का यह पोस्टर काफी पसंद आ रहा है। 
 
बता दें कि 'कैनेडी' राहुल भट्ट और सनी लियोनी अभिनीत अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने किया है। फिल्म के डीओपी सिल्वेस्टर फोंसेका हैं। फिल्म के संगीत सुपरवाइजर आशीष नरूला हैं और गाने आमिर अज़ीज़ और बॉयब्लांक के हैं। फिल्म के संपादक तान्या छाबड़िया और दीपक कटार हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
The Kerala Story के क्रू मेंबर को धमकी: घर से अकेले बाहर मत निकलना