गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the great indian kapil show aamir khan reveals ex wife reena dutta slapped him during son junaid birth
Last Modified: रविवार, 28 अप्रैल 2024 (13:25 IST)

लेबर पेन के दौरान आमिर खान एक्स वाइफ रीना को दे रहे थे टिप्स, पड़ गया था थप्पड़

the great indian kapil show aamir khan reveals ex wife reena dutta slapped him during son junaid birth - the great indian kapil show aamir khan reveals ex wife reena dutta slapped him during son junaid birth
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वापसी की है। इस शो में पहली बार बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान गेस्ट बनकर पहुंचे हैं। शो में आमिर ने कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती-मजाक की और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।  
 
आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ रीना दत्त से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बताया। उन्होंने बताया कि लेबर पेन में रीना ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। रीना ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस कठिन समय में आमिर उन्हें ब्रीदिंग एक्सरसाइज की टिप्स दे रहे थे। 
 
जब कपिल शर्मा ने आमिर से सवाल किया कि क्या वे एक्टर के तौर पर लोगों के बिहेवियर को नोटिस करते हैं? इस पर एक्टर ने बताया कि वे अजीब सिचुएशन में भी ऐसा करते हैं। आमिर ने कहा, मैं आपको एक अंदाजा देना चाहता हूं कि मैं क्या नोटिस करता हूं। 
 
आमिर ने कहा, ये वो दिन था जब जुनैद का जन्म होने वाला था। रीना को लेबर पेन हो रहा था। हम अस्पताल में थे और एक अच्छे पति के रूप में, मैंने उन्हें सांस लेने के कुछ एक्सरसाइज बताए। जैसे ही दर्द तेज हुआ, मैंने उन्हें शांत करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया। वो इतनी दर्द में थीं कि उन्होंने मेरा हाथ भी काट लिया था। 
उन्होंने कहा, 'बाद में, मुझे एहसास हुआ कि मेरे आसपास क्या हो रहा था। मैंने एक बात नोटिस की जब कोई इंसान अधिक दर्द में होता है... जैसे प्रसव के दौरान महिलाओं को होता है। मैंने इसकी योजना भी नहीं बनाई थी। यह बस मेरे साथ हुआ। मैंने रीना के चेहरे की ओर देखा और जब वह उस दर्द का अनुभव कर रही थीं।
 
आमिर ने बताया कि जब रीना डिस्चार्ज होकर घर आ गई थीं, तब उन्होंने रीना को यह बात बताई थी। तब वे बहुत गुस्सा हुई थीं। उनका कहना था- मैं दर्द में थी और आप मेरे एक्सप्रेशन देख रहे थे।
 
बता दें कि आमिर खान ने 1986 में रीना दत्त संग शादी रचाई थी। शादी के 16 साल बाद 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया था। रीना और आमिर के बच्चे बेटा जुनैद और बेटी आयरा हैं। आमिर की दूसरी शादी किरण राव संग हुई थीं। हालांकि अब किरण और आमिर का भी तलाक हो चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, कल्कि 2898 के नए पोस्टर के मेकर्स ने अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट