क्या आप जानते हैं सामंथा रुथ प्रभु का असली नाम, मजबूरी में किया था मॉडलिंग का रुख
- सामंथा रुथ प्रभु का असली नाम यशोदा है
-
सामंथा ने आर्थिक तंगी की वजह से सामंथा ने रखा था मॉडलिंग में कदम
-
सामंथा पढ़ाई में बेहद होशियार थीं
samantha ruth prabhu birthday : साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु 28 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सामंथा ने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' से हिंदी इंडस्ट्री में भी जबरदस्त पहचान बनाई हैं। सामंथा 'पुष्पा' में अपने आइटम नंबर से भी सभी का दिल जीत चुकी हैं। सामंथा भले ही आज इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें पैसों की तंगी की वजह अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।
सामंथा रुथ प्रभु का जन्म 1987 में चेन्नई में हुआ था। सामंथा का असली नाम यशोदा है जो कि उनके घरवालों ने उन्हें दिया था। हालांकि,एक्ट्रेस को फिल्मों में सामांथा नाम से ही प्रसिद्धि मिली। सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थक्ष।
एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने बताया था कि वह शुरू से ही पढ़ाई में बेहद होशियार थीं। वह इंटरमीडिएट तक हमेशा अपनी क्लास में पहले नंबर पर पास होती थीं। लेकिन आगे की पढाई के लिए उनके घरवालों के पास पैसे नहीं थे। वह 2 महीनों तक केवल एक बार ही खाना खाती थीं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे।
पैसे कमाने के लिए सामंथा ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस जब मॉडलिंग किया करती थी उस दौरान निर्देशक रवि बर्मन की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने उसी वक्त मन बना लिया था कि वह सामंथा को अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे। इसके बाद सामंथा ने 2010 में रवि बर्मन की फिल्म 'माया चेसावे' से एक्टिंग डेब्यू किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कभी आर्थिक तंगी की वजह से मॉडलिंग करने वालीं सामंथा की आज नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपए हैं। सामंथा फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं। सामंथा रुथ प्रभु एक्टिंग के अलावा सोशल वेलफेयर के लिए भी काफी काम करती हैं। वह प्रत्युषा नाम का एनजीओ है। इसके जरिए सामंथा सामाजिक काम करती हैं।