गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanka chopra says she was rejected from movies because somebodys girlfriend was cast
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (15:57 IST)

प्रियंका चोपड़ा को शुरुआत में मिला था रिजेक्शन, बोलीं- हैंडल करना आसान नहीं होता...

priyanka chopra says she was rejected from movies because somebodys girlfriend was cast - priyanka chopra says she was rejected from movies because somebodys girlfriend was cast
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख किया और वहां भी खूब वहावही बटोरी। हालांकि प्रियंका के लिए यह सफर आसान नहीं था। हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मिले रिजेक्शन्स के बारे में बात की। 
 
एक पॉडकास्ट में प्रियंका ने उस वक्त को याद किया जब उन्हें फिल्मों में रोल नहीं मिलते थे। उन्होंने अपने स्ट्रगल को सभी के साथ शेयर किया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह इन सबसे कैसे बाहर निकलीं।
 
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, रिजेक्शन्स से डील करना बहुत मुश्किल होता है। खासकर वैलिडेशन पर मिलने वाली नौकरियों में। कितने लोग आपकी मूवी देखने आ रहे हैं या आपके डायरेक्टर को आपका काम कैसा लगा या आपका कास्टिंग एजेंट आपके बारे में क्या सोच रहा है, यह सब सब्जेक्टिव होता है। ऐसे में रिजेक्शन्स हैंडल करना आसान नहीं होता है। 
 
प्रियंका ने कहा, मैंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से कारणों से रिजेक्शन्स देखे है। कभी कहा जाता था कि मैं रोल के लिए ठीक नहीं हूं। कभी फेवरेटिज्म की वजह से तो कभी किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट कर लिया मूवी में। इन सब कारणों से मैंने रिजेक्शन्स देखे हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने रिजेक्शन्स को बहुत पहले अपना लिया था। हम कह सकते हैं कि मैं इससे बेहतर हूं, मैं कॉन्फिडेंट हूं। लेकिन ऐसा होता नहीं हैं। आपको खुद को रिजेक्शन महसूस होने देना चाहिए। यह शोक मनाने जैसा है। मैं उनमें से हूं जो ऐसा करती हूं। बहुत पहले ही काम में रिजेक्शन्स के साथ मैंने अपनी पीस बना लिया था। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने पर राज अर्जुन बोले- जल्दबाजी में कभी भी कैरेक्टर को जज नहीं करना चाहिए