गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Katrina Kaif rejects a hollywood Film says when it happens
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (16:27 IST)

कैटरीना कैफ ने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

Katrina Kaif rejects a hollywood Film says when it happens - Katrina Kaif rejects a hollywood Film says when it happens
Katrina Kaif on Hollywood Debut: कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। कैटरीना आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं। 
 
फैंस काफी समय से कैटरीना कैफ के हॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें हॉलीवुड से ऑफर मिला था लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। वैरायटी को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि हॉलीवुड उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।
 
कैटरीना कैफ ने कहा, मुझे यकीन है कि एक दिन यह होगा। मुझे यकीन है कि यह मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा। तो तभी इस बारे में कुछ कहूंगी और मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। 
 
कैटरीना ने कहा, साउथ इंडियन फिल्में करने के बाद ही उन्होंने बहुत कुछ सीखा। साउथ फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें आगे फिल्में मिलीं और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स से उनकी पहचान हुई। 
 
बता दें कि सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' कैटरीना कैफ के करियर का टर्निंग पाइंट थी। इस फिल्म के बाद बैक टू बैक बिग बजट और हिट फिल्मों में नजर आईं।