गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The Great Indian Kapil Show Aamir Khan reveals how he got Mr Perfectionist tag
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (11:34 IST)

आमिर खान को किसने दिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग, एक्टर ने खोला राज

The Great Indian Kapil Show Aamir Khan reveals how he got Mr Perfectionist tag - The Great Indian Kapil Show Aamir Khan reveals how he got Mr Perfectionist tag
Aamir Khan Mr Perfectionist: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान पहली बार कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गेस्ट बनकर आने वाले हैं। इस शो में आमिर जमकर मस्ती-मजाक करते दिखेंगे। साथ ही वह अपनी लाइफ के कई राज भी खोलेंगे। शो में कपिल अवॉर्ड शो में नहीं जाने की वजह और तीसरी शादी को लेकर भी बात करते दिखेंगे।
 
इसके अलावा आमिर खान इस राज से भी पर्दा उठाएंगे की उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का टैग किसने और क्यों दिया था। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने बताया कि दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का टैग दिया था।
 
आमिर खान ने टैग मिलने की वजह बताते हुए कहा, बात उन दिनों की है, जब मैं फिल्म इंद्र कुमार की फिल्म 'दिल' की शूटिंग कर रहा था। उस फिल्म के कैमरामैन बाबा आजमी थे। हम लोग बाबा आजमी के घर पर फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे।
आमिर ने बताया, तब शबाना आजमी ने उन्हें चाय ऑफर की थी। उन्होंने आमिर को चाय देते हुए पूछा कि वह चाय में चीनी कितनी लेंगे। तब एक्टर ने शबाना आजमी की तरफ देखा और पूछा, 'ग्लास कितना बड़ा है?' शबाना आजमी ने उन्हें कप दिखाया तो आमिर ने उनसे पूछा, 'चमचा कितना बड़ा है?' और अंत में अपनी चाय में एक चम्मच चीनी डालने को कहा।
 
आमिर ने बताया कि कैसे शबाना आजमी ने लोगों को इस घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि अगर आप कभी आमिर खान से उनकी चाय में चीनी पूछेंगे, तो वह सबसे पहले आपसे कप साइज पूछेंगे और इस तरह उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का टैग मिला।
 
ये भी पढ़ें
बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...