• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepak parashar wanted to marry zeenat aman says i still have feelings for her
Last Modified: रविवार, 28 अप्रैल 2024 (12:07 IST)

जीनत अमान संग शादी करना चाहते थे दीपक पराशर, बोले- आज भी उनके लिए दिल में फीलिंग्स

deepak parashar wanted to marry zeenat aman says i still have feelings for her - deepak parashar wanted to marry zeenat aman says i still have feelings for her
deepak parashar : जीनत अमान 70 के दशक की बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक थीं। उनकी खूबसूरती के हजारों चाहने वाले थे। जीनत के लिए कई बॉलीवुड एक्टर्स का दिल धड़कता था। हाल ही में एक दिग्गज एक्टर ने खुलासा किया कि वे जीनत अमान से शादी करना चाहते थे। उनके दिल में आज भी एक्ट्रेस के लिए फीलिंग्स है।
 
दिग्गज एक्टर दीपक पराशर ने टाइम्स नेटवर्क संग बातचीत के दौरान जीनत अमान के लिए अपने लगाव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वह जीनत के प्यार में पागल थे, लेकिन उनकी मां को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों साथ में फिल्म 'निकाल' और 'इंसाफ का तराजू' में नजर आए थे। 
 
दीपक पराशर ने कहा, जीनत अमान और मैं दोस्त थे और हम अपने सुख-दुख एक साथ शेयर करते थे। हम दिन-ब-दिन करीब आते गए लेकिन मेरी मां ने इस पर पूर्णविराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि 'अगर तुम उससे शादी करोगे तो तुम सक्सेस नहीं हो पाओगे, इसलिए मैं असमंजस में था। 
 
जब दीपक से जब पूछा गया कि उन्होंने जीनत का साथ क्यों छोड़ दिया। इस पर उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके साथ बहुत कुछ चल रहा था और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए था। हमने इस बारे में कुछ बातचीत की और उसने मुझे बताया कि वो इसके बारे में श्योर नहीं थी क्योंकि संजय खान के साथ उनके खराब रिश्ते के बाद वो केस लड़ती रही और खुद को बर्बादी के रास्ते पर ला खड़ा किया।
 
दीपक ने 10 साल पहले जीनत संग अपनी आखिरी मुलाकात का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, जीनत जैसी कोई लड़की नहीं, जब मैं उनसे 2014 में मिला, तो मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें अपनी दुल्हन बनाना चाहता हूं। मेरे मन में अभी भी उनके लिए फीलिंग्स हैं। वह सबसे अच्छी मां, सबसे अच्छी बेटी हैं वह एक ग्रेट वाइफ हैं। मुझे उन पर बहुत गर्व है। 
ये भी पढ़ें
लेबर पेन के दौरान आमिर खान एक्स वाइफ रीना को दे रहे थे टिप्स, पड़ गया था थप्पड़