• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Thanks God box office report starring Ajay Devgn
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (12:09 IST)

Thank God box office collection: थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर बेहाल, अजय देवगन की फिल्म को नहीं मिल रहे हैं दर्शक

Thank God box office collection: थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर बेहाल, Ajay Devgn की फिल्म को नहीं मिल रहे हैं दर्शक - Thanks God box office report starring Ajay Devgn
Thank God box office collection: थैंक गॉड (Thank God box office collection) बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही है और कलेक्शन दिन पर दिन नीचे आते जा रहे हैं। दिवाली जैसे बड़े त्योहार का लाभ भी अजय देवगन की फिल्म (Thank God box office collection) को नहीं मिल पा रहा है। 

 
25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म थैंक गॉड (Thank God box office collection) से बॉलीवुड को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी, लेकिन फिल्म (Thank God box office collection) इस मामले में असफल रही। पहले दिन मात्र 8.10 करोड़ का कलेक्शन रहा।
 
दूसरे दिन फिल्म (Thank God box office collection) के कलेक्शन 6 करोड़ रुपये रहे और तीसरे दिन नीचे आकर 4.15 करोड़ रुपये रहे। तीन दिन में फिल्म (Thank God box office collection) का कुल कलेक्शन 18.25 करोड़ रुपये रहा। 
 
दिवाली का त्योहार होने के बावजूद कलेक्शन का इतना कम होना दर्शाता है कि दर्शकों को इस कॉमेडी फिल्म (Thank God box office collection) में कोई रूचि नहीं है। फिल्म (Thank God box office collection) से अब कोई उम्मीद करना बेकार है। 

 
फिल्म (Thank God box office collection) को अपनी कास्ट रिकवर करने के लिए 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा जो अब मुमकिन नहीं है। 
 
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित 'थैंक गॉड' (Thank God box office collection) में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में है। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जो बेहद लालची और स्वार्थी है, लेकिन एक घटना से उसकी आंखें खुल जाती हैं। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 16 : सुंबुल तौकीर ने सलमान खान को दिलाया गुस्सा, बोले- तुम गेम में क्या रही हो?