• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 salman khan blasts sumbul touqeer and ankit gupta
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (12:39 IST)

बिग बॉस 16 : सुंबुल तौकीर ने सलमान खान को दिलाया गुस्सा, बोले- तुम गेम में क्या रही हो?

बिग बॉस 16 : सुंबुल तौकीर ने सलमान खान को दिलाया गुस्सा, बोले- तुम गेम में क्या रही हो? | bigg boss 16 salman khan blasts sumbul touqeer and ankit gupta
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते दिनों डेंगू हो गया था। इस वजह से 'बिग बॉस 16' का पिछला वीकेंड का वार एपिसोड करण जौहर होस्ट करते नजर आए थे। अब सलमान खान एक बार फिर दबंग अंदाज में बिग बॉस में वापसी कर चुके हैं। 

 
इस वीकेंड का वार में सलमान खान के निशाने पर सुंबुल तौकीर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान पिछले कुछ हफ्तों से सुंबुल के गेम पर नजर रखे हुए हैं। वह उन्हें उनके गेम के बेसिस पर रियलिटी चेक कराएंगे। सुंबुल बिग बॉस के घर की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं।
 
शो का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में सलमान सुंबुल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं, तुम ऑडियंस को सोलो कंटेस्टेंट की तरह खेलते हुए नहीं दिख रही हो। तुम पूरे हफ्ते में बहुत ही कम नज़र आई हो। तुम गेम में कर क्या रही हो? सलमान सुंबुल को लिविंग रूम से दूर बेडरूम में जाकर खड़े होने को कहते हैं।

इसके बाद वह कहते हैं, ऐसे ही हर एपिसोड के अंदर पीछे नजर आती हो। सलमान की फटकार सुनकर सुंबुल की आंखों से आंसू आ जाते हैं।
 
सुंबुल के अलावा सलमान के निशाने पर अंकित गुप्ता भी रहे। सलमान कहते हैं, आप कंफर्ट जोन में चल रहे हैं। अंकित आप इस शो में क्यों आए हो। इसके जवाब में अंकित कहते हैं, 'शो जितने'। इस पर सलमान भड़कते हुए कहते हैं, इसी में मुझे कॉन्फिडेंस नहीं लग रहा है। 
 
सलमान कहते हैं, आपकों किडनैप किया गया है? क्या आपकों बोला गया है कि पैसे नहीं लेना? हमकों ऐसा फील आ रहा है कि आपकों शो में नहीं रहना है। 
 
सलमान खान के इस एंग्री रूप में सभी घरवालों की हवा टाइट कर दी है। आज का एपिसोड़ बेहद दिलचस्प होने वाला है। इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अपनी फिल्म फोन भूत को प्रमोट करते नज़र आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Ram Setu Box office Collection राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर फीका प्रदर्शन, अक्षय कुमार की फिल्म ने 3 दिन में किया 35.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन