गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Teen sensation Ananya Panday nails the 90s look
Written By

टीन सेंसेशन अनन्या पांडे का पोल्का डॉट लुक

अनन्या पांडे की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन उसके पहले ही वे फेमस हो चुकी हैं। उनका तगड़ा फैनबेस है और फैशन को लेकर वे सजग हैं।

टीन सेंसेशन अनन्या पांडे का पोल्का डॉट लुक - Teen sensation Ananya Panday nails the 90s look
अनन्या पांडे की अब तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन वे लोकप्रिय हो गई हैं। वे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के प्रमोशन में लगी हुई हैं जो उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया हैं। यह फिल्म दस मई को रिलीज होने वाली है। 

हाल ही में अनन्या क्लासिक पोल्का डॉट लुक में नजर आईं। यह लुक 90 के दशक में बेहद लोकप्रिय था। अनन्या के ब्लैक स्कर्ट पर व्हाइट डॉट्स नजर आ रहे हैं।

एसेसरीज़ में सनग्लासेस और व्हाइट स्निकर्स दिखाई दिए। अनन्या इस लुक में बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखाई दे रही हैं। 

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के ट्रेलर में तो अनन्या खूब सराही जा रही हैं, लेकिन अपनी ऑफ स्क्रीन एंट्री से भी वे लोगों के ध्यान खींच रही हैं। फैशन को लेकर वे काफी सजग हैं। 

टीन सेंसेशन अनन्या की जहां पहली फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, वहीं दूसरी फिल्म की शूटिंग 'पति पत्नी और वो' भी शुरू कर दी है। उनका तगड़ा फैनबेस है और वे लैक्मे इंडिया की यंगेस्ट सेलिब्रिटी एंडोर्सर हैं।
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी बंगलो की रिलीज से पहले ही प्रिया प्रकाश वारियर को मिली दूसरी बॉलीवुड फिल्म