• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after sridevi bungalow realse priya prakash varrier signs her second bollywood film love hackers
Written By

श्रीदेवी बंगलो की रिलीज से पहले ही प्रिया प्रकाश वारियर को मिली दूसरी बॉलीवुड फिल्म

श्रीदेवी बंगलो की रिलीज से पहले ही प्रिया प्रकाश वारियर को मिली दूसरी बॉलीवुड फिल्म - after sridevi bungalow realse priya prakash varrier signs her second bollywood film love hackers
Photo : Instagram
इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अभी प्रिया की ये फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है और उन्हें दूसरी बॉलीवुड फिल्म मिल गई है।
Photo : Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया प्रकाश वारियर ने मयंक प्रकाश श्रीवास्तव की फिल्म 'लव हैकर्स' साइन की है। प्रिया इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है।
Photo : Instagram
लव हैकर्स अगले महीने के अंत में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, दिल्ली, गुरुग्राम और मुबंई में होगी। खबरों के अनुसार फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए प्रिया ने कहा कि फिल्म में मैं मुख्य भूमिका में हूं। फिल्म में मेरा किरदार एक ऐसी लड़की का है जो दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में फंस जाती है और अपने नॉलेज के दम पर उससे बाहर निकल कर विनर बन जाती है। फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।
Photo : Instagram
प्रिया प्रकाश फिल्म 'ओरु उदार लव' से लाइमलाइट में आई थीं। ओरु उदार फिल्म में प्रिया के विंक वाले सीन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म में प्रिया पहले सपोर्टिंग रोल में थीं, लेकिन विंक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लीड एक्ट्रेस की जगह रिप्लेस कर दिया गया। प्रिया प्रकाश वारियर की पहली बॉलीवुड फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' का टीजर आ चुका है। इस टीजर में प्रिया प्रकाश प्रियांशु चटर्जी के साथ रोमांस करती नजर आईं।
ये भी पढ़ें
नहले पर दहला : सास बहू का यह जोक आपको भी हंसा देगा