• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. I have some Kismat Konnection with Naagin, says Arjun Bijlani
Written By

नागिन से है मेरा किस्मत कनेक्शन : अर्जुन बिजलानी

नागिन से है मेरा किस्मत कनेक्शन : अर्जुन बिजलानी - I have some Kismat Konnection with Naagin, says Arjun Bijlani
नागिन के पहले सीज़न में अर्जुन बिजलानी और मौनी रॉय नजर आए थे। यह जोड़ी न केवल पसंद की गई थी बल्कि अभी भी दर्शकों की यादों में ताजा है। दोनों की जोड़ी खूबसूरत लगती थी और अपार लोकप्रियता भी हासिल की थी। 
 
क्या अर्जुन इस बार नागिन शो में नजर आएंगे? पूछने पर अर्जुन जवाब देते हैं 'मैं नागिन में आ रहा हूं। क्लाइमैक्स जैसा एक हिस्सा है और मैं इसका हिस्सा हूं। मजा आने वाला है। नागिन शो मुझसे हमेशा जुड़ा हुआ है। यह मुझसे शुरू ही शुरू हुआ था।' 
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अर्जुन कहते हैं 'मेरा नागिन से किस्मत कनेक्शन है। मैं हर सीज़न में दिखाई दिया हूं।' रितिक सिंह नामक रोल अर्जुन प्ले करेंगे। 
 
फिलहाल अर्जुन 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रहे हैं। साथ ही वे 'किचन चैम्पिन' नामक रियलिटी शो भी होस्ट कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
अपने लाड़ले तैमूर अली खान के लिए करीना कपूर ने पोस्टपोन की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग