• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trai warning to Cable tv and DTH companies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (08:13 IST)

ट्राई ने चेताया, केबल टीवी और डीटीएच कंपनियों को महंगी पड़ेगी नए नियमों की अनदेखी

ट्राई ने चेताया, केबल टीवी और डीटीएच कंपनियों को महंगी पड़ेगी नए नियमों की अनदेखी - Trai warning to Cable tv and DTH companies
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने नए नियमों का पालन नहीं करने वाले केबल टीवी और डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) सेवा देने वाली कंपनियों को सोमवार को चेतावनी दी। नियामक ने कहा कि जो भी नए शुल्क आदेश तथा नियामकीय व्यवस्था का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें उसका खामियाजा भुगतना होगा।
 
ट्राई उन कंपनियों के मामले में जल्दी ही ग्राहकों के लिए सेवा प्रबंधन तथा अन्य आईटी प्रणाली की आडिट भी शुरू करेगा, जो नियामकीय व्यवस्था का उल्लंघन कर रहे हैं।
 
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं की रूचि तथा हित सर्वोपरि है और उससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जो कंपनियों नियमों का पालन नहीं कर रही, उन्हें उसका परिणाम भुगतना होगा।
 
शर्मा ने कहा कि हमें ग्राहकों को हो रही असुविधा के बारे में शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें साफ्टवेयर तथा प्रणाली से जुड़ी हैं जिसे वितरकों ने रखा हुआ है। इससे ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार विकल्प नहीं मिल रहे जबकि पूरी रूपरेखा का मकसद यही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिग्विजय के खिलाफ भाजपा का शक्ति प्रदर्शन आज, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नामांकन में शामिल होंगे दिग्गज नेता