सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. jio tv update picture in picture mode support android jio tv
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (18:24 IST)

JIO का नया धमाका, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा

JIO का नया धमाका, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा - jio tv update picture in picture mode support android jio tv
रिलायंस जियो ने जियो टीवी एंड्रॉयड ऐप का अपडेटेड वर्जन लांच कर दिया है। नए वर्जन के साथ अब जियो टीवी ऐप में पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट मिल सकेगा। मीडिया ऐप्स में पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट को काफी पसंद किया जाता है और इसकी मांग रहती है क्योंकि इस फीचर की सहायता से यूज़र किसी भी टॉस्क के बीच कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं। इस फीचर्स के लिए आपको जियो ऐप का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा।
 
अब आप चैट, ब्राउज या फिर अन्य काम करते हुए भी जियो टीवी का मजा ले सकेंगे। गूगल ने पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो में पेश किया था।
 
यह मल्टी-विंडो मोड है जिसकी सहायता से यूज़र डिवाइस पर किसी भी टॉस्क के दौरान छोटी विंडो में वीडियो को देख पाते हैं। जियो टीवी एंड्रॉयड वर्जन चेंजलॉग में इसके अलावा किसी अन्य फीचर के बारे में जानकारी नहीं है।
 
जियो टीवी एक लाइव टीवी एप्लीकेशन है। जियो टीवी ऐप कई भाषाओं में कंटेंट मुहैया कराता है। जियो टीवी को यूज़र्स ही एक्सेस कर सकते हैं और यह एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर काम करता है। कंपनी के मुताबिक इस ऐप में डेस्कटॉप कम्प्यूयर के लिए भी सपोर्ट दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
जिम्मी मगिलिगन की याद में कम कीमत और लंबे समय तक चलने वाली तकनीक पर सेमिनार आयोजित