रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. is sushmita sen got engaged with boyfriend rohman shawl photo viral on social media
Written By

क्या सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग कर ली है सगाई? अंगूठी दिखाते तस्वीर हुई वायरल

क्या सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग कर ली है सगाई? अंगूठी दिखाते तस्वीर हुई वायरल - is sushmita sen got engaged with boyfriend rohman shawl photo viral on social media
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन काफी समय से अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि सुष्मिता और रोहमन लिव इन में रहने लगे हैं। अब सुष्मिता ने रोहमन के साथ ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे दख यूजर्स सुष्मिता से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है? 
 
Photo : Instagram
दरअसल, सुष्मिता ने रोहमन के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में सुष्मिता की इंगेजमेंट फिंगर में रिंग नजर आ रही हैं। सुष्मिता ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं बिना किसी शर्त के तुम्हारी हूं रोहमन शॉल। आई लव यू।'

Photo : Instagram
सुष्मिता की इस तस्वीर पर तमाम कमेंट आ रहे हैं। लोग सुष्मिता से पूछ रहे हैं कि क्या रोहमन ने ऑफिशियली आपको प्रपोज कर दिया है? आप दोनों ने सगाई कर ली है?
 
सुष्मिता सेन इन दिनों रोहमन संग न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं। रोहमन एक मॉडल हैं और सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं। रोहमन भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सुष्मिता की तस्वीरें शेयर कर उनसे प्यार का इजहार करते रहते हैं। सुष्मिता की दोनों बेटि‍यों संग रोहमन की केमिस्ट्री भी बहुत खास है।
ये भी पढ़ें
औरतों की सबसे बड़ी समस्या यह है : खूब हंसी आएगी जानकर