शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Avengers Endgame
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (09:18 IST)

Avengers Endgame देखना क्यों जरूरी है? जानिए 5 कारण

Avengers Endgame देखना क्यों जरूरी है? जानिए 5 कारण - Avengers Endgame
भारत में 2845 स्क्रीन्स में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में हॉलीवुड मूवी 'एवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को प्रदर्शित हुई। इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं Avengers Endgame देखना क्यों जरूरी है...
 
फिल्म की शानदार स्टोरी- एवेंजर्स एंडगेम की स्टोरी बेहद जबरदस्त है। इसमें ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन के साथ-साथ भरपूर इमोशन भी है। इमोशन तो इतने हैं कि कुछ लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़ेंगे। कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स हैं और दर्शकों को अलर्ट रहना पड़ता है।
 
सुपरहीरोज़ की भरमार - फिल्म में ढेर सारे सुपरहीरोज़ जमा किए गए हैं। आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थॉर, हल्क, ब्लैक विडो, एंट मैन, कैप्टन मार्वल की एंट्री बहुत ही धमाकेदार है। रूसो ब्रदर्स कहानी को कहने का तरीका जानते हैं। इस बार उन्हें कहानी भी शानदार मिली है तो उनका काम और निखर गया है।
 
स्पेशल इफेक्ट - फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स की जितनी तारीफ की जाए कम है। थ्री-डी वर्जन में देखते समय ये कमाल के लगते हैं। क्लाइमैक्स में होने वाली फाइट में ये इफेक्ट्स अपनी ऊंचाइयां छूते हैं। फिल्म की एडिटिंग और सिनेमाटोग्राफी शानदार हैं। तकनीकी रूप से फिल्म वर्ल्ड क्लास है। निर्देशक एंथनी रूसो तथा जो रूसो ने हर सीन को बेहतर बनाया है और साथ में दर्शकों को चौंकाया है। हर सीन में उन्होंने दर्शकों को कुछ देने की कोशिश की है ताकि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का फील आए और पैसा वसूल मनोरंजन हो।
 
जबरदस्त डायरेक्शन - निर्देशक एंथनी रूसो तथा जो रूसो उम्मीदों पर खरे उतरे। पिछली फिल्मों के मुकाबले वे एक कदम और आगे निकल गए। जिस तरह से धोनी मैच को फिनिश करते हैं उसी तरह रूसो ने अवेंजर्स की कहानी को खत्म किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि कहानी के अनुसार ही स्टार्स को फुटेज दिए हैं न कि उनकी लोकप्रियता के आधार पर। तीन घंटे की यह फिल्म है, लेकिन लंबी नहीं लगती है।
 
एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म- एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म होने की वजह से भी लोगों की इसमें दिलचस्पी बनी हुई है। 11 साल से एवेंजर्स सीरीज की फिल्में देख रहे लोग इस फिल्म का अंत देखने के लिए भी बेताब थे। ट्विस्ट और टर्न्स से भरी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।
ये भी पढ़ें
इस जोक को पढ़कर हंसी नहीं रुकने वाली है... लड़कियां कुछ भी नहीं पहनतीं