• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan salman khan aamir khan scared of avenger endgame
Written By

क्या एवेंजर्स एंडगेम से डर गए हैं भारतीय सुपरस्टार शाहरुख, आमिर और सलमान खान, आखिर क्यों की सीक्रेट मीटिंग?

क्या एवेंजर्स एंडगेम से डर गए हैं भारतीय सुपरस्टार शाहरुख, आमिर और सलमान खान, आखिर क्यों की सीक्रेट मीटिंग? - shahrukh khan salman khan aamir khan scared of avenger endgame
मार्वल स्टूडियोज की मचअवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' दुनियाभर में धुम मचाने के बाद भारत में भी रिलीज हो गई है। भारत में भी इस फिल्म का गजब क्रेज है। सभी शो पहले से ही बुक किए जा चुके हैं। फिल्म की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसके लिए सिनेमाघर 24 घंटे खुले रहेंगे। भारत में यह फिल्म हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है।


एवेंजर्स एंडगेम मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है। एंडगेम ने भारत में केवल एक दिन में 10 लाख टिकटों की बुकिंग के साथ एडवांस सेल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फैंस में इस फिल्म की दिवानगी इतनी ज्यादा है प्रति सेकेंड 18 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।
 
इस फिल्म ने चीन में पहले ही दिन लगभग 750 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। यह एशियन देश में किसी भी फिल्म की सबसे बड़ी शुरुआत है। अब भारत में भी एवेंजर्स एंडगेम के क्रेज को देखकर लगता है कि पहले दिन 50 से 70 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
 
इस फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉस से ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स घबरा गए है। खबर है कि हाल ही में आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान ने एक सीक्रेट मीटिंग की। जो कि शाहरुख के बांद्रा स्थित घर पर रखी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों एक्टर्स के बीच उनके करियर को लेकर बातचीत हुई थी।
 
शाहरुख, सलमान और आमिर का करियर का ग्रॉफ इन दिनों नीचे गिरता जा रहा हैं। तीनों ही खान सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, शाहरुख की जीरो और सलमान की ट्यूबलाइट बिग बजट फिल्में थी लेकिन यह औंधे मुंह गिर गई थी। और अब एवेंजर्स एंडगेम को भारत में मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉस से शायद इन्हें अपने करियर की चिंता और सताने लगी है।
ये भी पढ़ें
हसबैंड-वाइफ का यह चुटकुला पढ़कर जोर से हंस पड़ेंगे : मां के घर जा रही हूं