• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tarzan actor joe lara among 7 presumed dead in plane crash
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 मई 2021 (10:42 IST)

विमान दुर्घटना में टार्जन एक्टर जो लारा समेत 7 लोगों की मौत

विमान दुर्घटना में टार्जन एक्टर जो लारा समेत 7 लोगों की मौत - tarzan actor joe lara among 7 presumed dead in plane crash
Photo - Twitter
'टार्जन : द एपिक एडवेंचर्स' में टार्जन का किरदार निभाने वाले एक्टर विलियम जो लारा का विमान दुर्घटना में निधन हो गया। बीते शनिवार को हुई इस दुर्घटना में एक्टर की पत्नी समेत पांच अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। 
 
खबरों के अनुसार जो संग अन्य 6 लोग छोटे विमान में सफर कर रहे थे जो क्रैश होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही  हैं। 
 
रदरफोर्ड काउंटी के फायर रेस्क्यू कैप्टन जॉन इंगल ने एक बयान में बताया कि स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है। इस हादसे में मरने वाले सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के तौर पर हुई है।
 
बता दें  'टार्जन : द एपिक एडवेंचर्स' एक अमेरिकन ड्रामा सीरीज थी, इस सीरीज में टार्जन के इंसानी सभ्यता की ओर जाने और शादी करने की कहानी को दिखाया गया था।
 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद के नाम पर खुली मटन शॉप, एक्टर बोले- मैं शाकाहारी हूं...