शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuri dixit and juhi chawla spoke why neither of them married a bollywood hero
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (19:04 IST)

इस वजह से माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने नहीं की किसी फिल्म स्टार से शादी

इस वजह से माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने नहीं की किसी फिल्म स्टार से शादी - madhuri dixit and juhi chawla spoke why neither of them married a bollywood hero
90 के दशक में जिन अभिनेत्रियों का बोलबाला था उनमें माधुरी दीक्षित और जूही चावला का नाम टॉप पर है। दोनों ने 1988 में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था। दोनों ने लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन माधुरी और जूही ने फिल्म इंडस्ट्री से बाहर शादी की।

 
जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। वहीं माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी। अब माधुरी और जूही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों इस बात का खुलासा करती नजर आ रही हैं कि उन्होंने किसी फिल्म स्टर से शादी क्यों नहीं की? 
 
यह वीडियो साल 2014 के करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का है। करण जौहर ने चैट शो में माधुरी और जूही से पूछा था कि इन्होंने इतने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ इंडस्ट्री में काम किया है, लेकिन कभी किसी हैंडसम मूवी स्टार संग शादी रचाने का क्यों नहीं सोचा? 
 
इस पर माधुरी ने कहती हैं, शाहरुख खान के साथ मैंने बहुत काम किया है। सलमान के साथ भी। आमिर के साथ मैंने केवल दो फिल्में की हैं। शायद मैंने कभी इन सितारों को इतना पसंद नहीं किया और न ही इनके साथ शादी करने का सोचा। मेरे पति मेरे हीरो हैं।
 
वहीं जूही चावला ने कहा, उनके पति जय मेहता ने उन्हें आकर्षित कर लिया था। वह मुझे फूल, कार्ड्स और गिफ्ट्स भेजा करते थे। मेरे पास इस सब चीजों का ढेर लग गया था। वे सभी अच्छे हीरो हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ऐसे संभाल सकती थी जैसे आइने में मैं खुद को देखती हूं। एक एक्टर के तौर पर आप केवल अपने मैं खोए रहते हैं और मैं अपने जैसे किसी आदमी से शादी नहीं कर सकती थी। इस मामले में मेरी सोच स्पष्ट थी।
 
बता दें कि जूही चावला ने कयामत से कयामत तक, डर, हम हैं रही प्यार के, दीवाना मस्ताना, यस बॉस, इश्क जैसी सफल फिल्मों में काम किया है। वहीं माधुरी दीक्षित ने दिल, बेटा, साजन, खलनायक, हम आपके हैं कौन समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है। 
 
ये भी पढ़ें
तुम्हारी पत्नी हमारे कब्जे में है : joke में पति का जवाब लोटपोट कर देगा