• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty raj kundra became rose and jack of titanic video viral
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (15:56 IST)

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बने 'टाइटैनिक' के रोज-जैक, वायरल हो रह वीडियो

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बने 'टाइटैनिक' के रोज-जैक, वायरल हो रह वीडियो - shilpa shetty raj kundra became rose and jack of titanic video viral
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में राज कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और शिल्पा शेट्टी 'टाइटैनिक' के रोज-जैक के अवतार में नजर आ रहे हैं। 

 
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह एक मोर्फ वीडियो है, जिसमें दोनों ही फिल्म टाइटैनिक के रोज और जैक के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में राज ने लिखा, आखिरकार, सबूत मिल गया कि टाइटैनिक पर एक पंजाबी कपल भी था। मैं अपनी बात यहीं खत्म करता हूं। हैप्पी संडे।
 
14 सेकेंड के वीडियो में वो फिल्म टाइटैनिक का वो सीन दिखाया गया है, जब रोज, जैक के साथ पार्टी में जाती हैं और डांस करती हैं, लेकिन यहां उन्होंने पंजाबी तड़का लगाया, दोनों वीडियो में 'लौंग लाची' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस लगातार वीडियो में कॉमेंट कर रहे हैं। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा जल्द ही स्क्रीन पर कमबैक करने वाली है। वो शब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' में नज़र आएंगी। इसमें अभिमन्यु दासानी और शिर्ले सेतिया भी हैं। इसके अलावा वो 'हंगामा 2' में दिखाई देंगी। इसमें परेश रावल, मीजान और प्रनीता सुभाष अहम भूमिका में हैं। वह इन दिनों 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में जज के रूप में नजर आ रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
शादी की 25वीं सालगिरह पर बॉबी देओल ने पत्नी तान्या के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल