शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday love story of krushna abhishek and kashmira shah
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (13:11 IST)

इस तरह शुरू हुई थी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की लव स्टोरी, इंटरव्यू में किया था खुलासा

इस तरह शुरू हुई थी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की लव स्टोरी, इंटरव्यू में किया था खुलासा - happy birthday love story of krushna abhishek and kashmira shah
मशहूर कॉमेडिन और एक्टर कृष्णा अभिषेक 30 मई अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। कृष्णा मशहूर अभिनेता गोविंदा के भांजे हैं। वह शो में अक्सर अपने मामा की मिमिक्री करते नजर आते हैं। हालांकि असल जिंदगी में दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं। 

 
कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी एक एक्ट्रेस हैं। कश्मीरा की गिनती बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती हैं। कृष्णा और कश्मीरा की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा और कृष्णा ने खुलासा किया था कि उनकी लव स्टोरी वन नाइट स्टैंड के बाद शुरू हुई थी। 
 
कृष्णा ने एक फिल्म पत्रिका 'सिने ब्लिट्‍ज' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई। लेकिन उस रात के बाद, उसने मेरी बहुत ज्यादा केयर करना शुरू कर दी। मेरे लिए खाना लाने लगीं।
 
कृष्णा भी कश्मीरा के प्रति आकर्षित हो गए और दोनों में रोमांस शुरू हो गया। कृष्णा को कश्मीरा की शादी और तलाक की बात भी पता चली, लेकिन वे तो कश्मीरा के हो चुके थे। दोनों में लंबा रोमांस चला। वे लिव इन में रहने लगे। शादी करना चाहते थे, लेकिन बताया जाता है कि कृष्णा के घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें अपने परिवार की नाराजगी मोल लेना पड़ी, लेकिन कृष्णा ने कश्मीरा का साथ नहीं छोड़ा।
 
बता दें कि कश्मीरा शाह ने पहला विवाह ब्रैड लिस्टरमैन नामक शख्स से 2001 में रचाया था। शादी के शुरुआती साल तो अच्‍छे रहे, लेकिन बाद में दरारें आने लगी। कुछ सालों बाद दोनों को समझ आ गया कि उनका साथ रहना मुश्किल है और 2007 में तलाक हो गया।
 
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा ने साल 2013 में शादी रचाई थी। बाद में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बेटों के माता-पिता भी बने। कश्मीरा उम्र में कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु के खास 8 समुद्री तट, तीर्थ स्थलों के दर्शन के साथ ही सैर-सपाटा