शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood reacts to mutton shop named after him
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (11:28 IST)

सोनू सूद के नाम पर खुली मटन शॉप, एक्टर बोले- मैं शाकाहारी हूं...

सोनू सूद के नाम पर खुली मटन शॉप, एक्टर बोले- मैं शाकाहारी हूं... - sonu sood reacts to mutton shop named after him
जब से देश में कोरोनावायरस आया है तब से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से शुरू हुआ मदद यह सिलसिला अब तक जारी है। अपने नेक कामों की वजह से सोनू को मजदूरों के मसीहा का खिताब भी मिल चुका है।

 
वहीं सोनू के काम से प्रभावित होकर कई लोगों ने अपनी दुकान का नाम उनके नाम पर रखा है। वहीं अब एक मीट शॉप का नाम भी सोनू के नाम पर रखा गया है, जिसे देखकर सोनू ने मजाकियां लहजे में प्रतिक्रिया दी है। 
 
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो साउथ के एक न्यूज चैनल का है जिसमें दिखाई दे रहा है कि वहां के एक शख्स ने सोनू सूद के नाम एक मटन शॉप खोली है। दुकान के बाहर उस शख्स ने सोनू सूद का बैनर भी लगाया हुआ है। 
 
इसमें सोनू सूद की एक बड़ी सी तस्वीर नजर आ रही है। इस वीडियो सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हुए कहा, मैं शाकाहारी हूं...और मटन शॉप मेरे नाम पर? क्या मैं कुछ शाकाहारी शुरू करने में इनकी मदद कर सकता हूं? 
 
सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। वहीं कोरोना काल में बेरोजगार हो चुके कई लोगों को रोजगार भी दिलवा रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में बेरोजगार हुईं फातिमा सना शेख, वायरल हो रहा वीडियो