शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fatima sana shaikh said she is unemployed video goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 मई 2021 (11:45 IST)

कोरोना काल में बेरोजगार हुईं फातिमा सना शेख, वायरल हो रहा वीडियो

कोरोना काल में बेरोजगार हुईं फातिमा सना शेख, वायरल हो रहा वीडियो - fatima sana shaikh said she is unemployed video goes viral
फातिमा सना शेख ने बतौर बाल कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्हें 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान की बेटी का रोल निभाया था। कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली फातिमा फिलहाल बेरोजगार हैं।

 
सोशल मीडिया पर फातिमा सना शेख का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पैपराजी फातिमा से उनके आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। इसपर एक्ट्रेस कहती हैं, अभी तो कोविड टाइम जब कम हो जाएगा, खत्म हो जाएगा, जैसे सबको काम मिलेगा, वैसे मुझे भी मिलेगा। अभी बेरोजगार बैठे हैं।
 
बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने मनोरंजन जगत पर फिर से ब्रेक लगा दिया है। टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग रूकी हुई है। ऐसे में कई लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। 
 
बता दें कि फातिमा सना शेख ने 90 के दशक की फिल्म 'चाची 420' में बाल कलाकार की भूमिका निभा चुकीं हैं। हाल ही में उनकी फिल्म अजीब दास्तान्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। 
 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : सिद्धार्थ पिठानी के बाद सुशांत सिंह राजपूत के नौकरों से पूछताछ करेगी एनसीबी, भेजा समन