मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamannaah bhatia starts shooting for the film babli bouncer
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (17:44 IST)

तमन्ना भाटिया ने शुरू की मधुर भंडारकर की ‍फिल्म 'बबली बाउंसर' की शूटिंग

Tamannaah Bhatia
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम 'बबली बाउंसर' है। तमन्ना की इस फिल्म को मधुर भंडारकर निर्देशित कर रहे हैं।

 
फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी तमन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने मधुर भंडारकर संग फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दोनों क्लैप बोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं।
 
इस तस्वीर के साथ तमन्ना ने लिखा, 'घना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के बारे में बताया, मैं तो बबली ही बनगी। आज से शूट शुरू।'
 
बताया जा रहा है कि फिल्म 'बबली बाउंसर' की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। जिसमें तमन्ना 'बबली बाउंसर' के लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में हैं। 
 
फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस साल के अंत तक फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज किया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
डॉक्टर जोक्स : हाल तो ठीक पर चाल बिगड़ गई.......