सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bestseller arjan bajwa undergoes look transformation make character real
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (17:10 IST)

'बेस्टसेलर' के लिए अर्जन बाजवा ने की कड़ी मेहनत, अपने किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए किया लुक ट्रांसफॉर्मेशन

Arjan Bajwa
फिजियोलॉजिकल थ्रिलर शो 'बेस्टसेलर' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में अर्जन बाजवा को एक पॉपुलर नोवलिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं। शो में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। 

 
'बेस्टसेलर' के लिए अर्जन बाजवा ने कड़ी मेहनत की है। अपने किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए अर्जन ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। वह इस शो में दो अलग-अलग लुक में नज़र आ रहे हैं।
 
इस शो में अर्जन का एक लुक एक ऐसे व्यक्ति का है जो बहुत ही सज्जन और करिश्माई व्यक्तित्व वाला है, तो वहीं उनके दूसरे लुक में वे बड़ी दाढ़ी और बड़े बालों में नज़र आए जो एक नोवलिस्ट के किरदार के साथ जस्टिस करता है।
 
उल्लेखनीय है कि मिथुन चक्रवर्ती ने बेस्टसेलर से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया है। बेस्टसेलर में मिथुन चक्रवर्ती, अर्जन बाजवा, श्रृति हसन, गौहर खान सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी ने मुख्य भूमिका निभायी है। बेस्टसेलर एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है।
 
ये भी पढ़ें
यामी गौतम की 'ए थर्सडे' ने बॉलीवुड के वीकेंड वॉच में हासिल किया पहला स्थान, सेलेब्स ने की जमकर तारीफ