शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt considers gangubais character special
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (16:59 IST)

गंगूबाई के किरदार को स्पेशल मानती हैं आलिया भट्ट

गंगूबाई के किरदार को स्पेशल मानती हैं आलिया भट्ट - alia bhatt considers gangubais character special
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होने जारही है। फिल्म में आलिया माफिया क्वीन गंगूबाई के किरदार में नजर आएंगी

 
आलिया ने बताया कि गंगूबाई का किरदार उनके लिए बहुत स्पेशल है और इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी। आलिया ने कहा कि कोरोना की वजह से शूटिंग शेड्यूल में कई बार बदलाव हुए और शूटिंग रोक दी गई थी, लेकिन जब सेट पर सभी वापस लौटे तो उसी जोश के साथ काम शुरू हुआ।
 
आलिया ने बताया कि जब उन्‍हें गंगूबाई के किरदार में कास्‍ट किया गया तो वह डर गई थीं। उन्‍हें डर था कि वह भंसाली की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पर्दे पर अपने किरदार मजबूती और ताकत से झोंक भी पाएंगी या नहीं।
 
गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन विशेष भूमिका में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
'बेस्टसेलर' के लिए अर्जन बाजवा ने की कड़ी मेहनत, अपने किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए किया लुक ट्रांसफॉर्मेशन