शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajeev kapoor and sanjay dutt film toolsidas junior trailer released
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (15:24 IST)

दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर की आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर' का ट्रेलर रिलीज

दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर की आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर' का ट्रेलर रिलीज - rajeev kapoor and sanjay dutt film toolsidas junior trailer released
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर की आखिरी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में राजीव कपूर के अलावा संजय दत्त और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव ने मुख्य भूमिका निभाई है। अब हाल ही में मेकर्स ने तुलसीदास जूनियर का ट्रेलर रिलीज किया है। 

 
तुलसीदास जूनियर की कहानी एक 13 साल के लड़के के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को भूषण कुमार और आशुतोष गोवारिकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। 
 
आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन की फिल्म तुलसीदास जूनियर को गुलशन कुमार और टी सीरीज पेश कर रहा है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर द्वारा निर्मित, इस फिल्म को मृदुल ने लिखा और निर्देशित किया है। 
 
तुलसी दास जूनियर राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है। फिल्म को फैंस राजीव कपूर के लिए एक तरह से ट्रिब्यूट के रूप में भी देख रहे हैं। यह फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की 'दृश्यम 2' में हुई अक्षय खन्ना की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार