सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjana sanghi faced rude behavior during flying with american airlines actress demands for apology
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (12:12 IST)

संजना सांघी के साथ फ्लाइट में हुआ बुरा बर्ताव, एक्ट्रेस ने एयरलाइन्स से की माफी मांगने की मांग

Sanjana Sanghi
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'दिल बेचारा' से बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी हाल ही में बुरे बर्ताव का शिकार हुई हैं। संजना के साथ अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट में बुरा बर्ताव किया गया है। फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने उनके साथ बदतमीजी की।

 
संजना सांघी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके एयरलाइन्स पर गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने एयरलाइन्स से माफी की मांग की है। संजना दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थीं जिसके लिए उन्होंने अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट ली थी।
 
संजना सांघी ने पोस्ट में लिखा, हाल ही में मैं दिल्ली से JFK (जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, न्यूयॉर्क) अमेरिकन एयरलाइन्स से गई और इस दौरान एक क्रू मेंबर ने कई बार मेरे साथ बुरा बर्ताव किया। मैं माफी की मांग करती हूं और उम्मीद करती हूं कि भविष्य में दूसरे किसी पैसेंजर को इस तरह का बुरा अनुभव न झेलना पड़े।
 
संजना ने अपने पोस्ट को एयरलाइन्स और उनके सीईओ को भी टैक किया है। हालांकि अभी तक किसी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। 
 
संजना सांघी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द आदित्य कपूर के साथ 'Om : The Battle Within' में नजर आने वाली हैं। दिल बेचारा के बाद संजना की यह दूसरी फिल्म होगी।
 
ये भी पढ़ें
धर्म के नाम पर बॉलीवुड छोड़ने वाली जायरा वसीम बोलीं- हिजाब कोई च्वॉइस नहीं एक दायित्व है...