गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Farhan Akhtar, Shibani Dandekar, wedding photo, Hrithik Roshan,
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (15:56 IST)

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने की शादी, पहली फोटो आई सामने

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने की शादी, पहली फोटो आई सामने - Farhan Akhtar, Shibani Dandekar, wedding photo, Hrithik Roshan,
लंबे समय तक रोमांस करने के बाद आखिरकार फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पति पत्नी बन गए। खंडाला स्थित फॉर्महाउस में दोनों ने शादी कर ली। यह फॉर्महाउस अख्तर फैमिली का है। 
 
फरहान-शिबानी ने शादी ने हिंदू रिति-रिवाजों से की और न ही निकाह किया। यह एक Vow सेरेमनी के जरिये हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को वचन दिए। 
 
शादी में नजदीकी लोगों को ही आमंत्रित किया गया। रितिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन के साथ पहुंचे। शिबानी की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती भी शामिल हुईं। सतीश कौशिक, आशुतोष गोवारीकर भी इस अवसर के साक्षी बनने के लिए मौजूद थे। खबर है कि शाहरुख खान को भी आमं‍त्रित किया गया है लेकिन खबर लिखे जाने तक वे नहीं आए थे। 
ये भी पढ़ें
लव होस्टल को बॉबी देओल ने पहली बार में कर दी थी ना, निर्देशक ने तरकीब लगाई और हां कहलवा लिया