शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha ruth prabhu hot photos goes viral
Written By
Last Updated : रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (13:43 IST)

सामंथा रुथ प्रभु का हॉट अंदाज, वॉटरफॉल के नीचे दिए बोल्ड पोज

सामंथा रुथ प्रभु का हॉट अंदाज, वॉटरफॉल के नीचे दिए बोल्ड पोज - samantha ruth prabhu hot photos goes viral
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वह फैंस के साथ लगातार अपनी हॉट तस्वीरें और डांस वीडियो शेयर कर रही हैं। 
 
हाल ही में सामंथा ने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा लाइफ को खुलकर इंजॉय कररही हैं। इस वक्तत वह केरल की हसीन वादियों में एंजॉय कर रही हैं।
 
इन तस्वीरों में सामंथा एक झरने के नीचे हॉट अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस आथिरापिल्ली फॉल्स के नीचे पिंक स्विमवीर पहने पोज देती दिख रही हैं। 
 
पहली तस्वीर में सामंथा पहाड़ी पर खड़ी हैं और हवा में हाथ फैलाए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अथिरापल्ली जलप्रपात के पास पत्थर पर बैठी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी...जैसे यह आती है, आप या तो इसका आनंद लेते हैं या इसे भोगते हैं। ठीक वैसे ही जैसे यह घटती और बहती है।'
 
सामंथा का यह हॉट अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है। वह कमेंट करके एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सामंथा की इन तस्वीरों पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करे तो सामंथा हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' के आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं। वह जल्द ही तमिल रोमांटिक कॉमेडी 'काथुवाकुला रेंदु काधला और 'शाकुंतलम' में नजर आएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने आलिया भट्ट को बताया 'मूवी माफिया पापा की परी', बोलीं- 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कॉस्टिंग सबसे बड़ी गलती