शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu cast her vote along with-family sheare photo
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (15:46 IST)

परिवार संग दिल्ली चुनाव में तापसी पन्नू ने डाला वोट, फोटो शेयर कर लोगों से पूछा यह सवाल

परिवार संग दिल्ली चुनाव में तापसी पन्नू ने डाला वोट, फोटो शेयर कर लोगों से पूछा यह सवाल - taapsee pannu cast her vote along with-family sheare photo
राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। इस मौके पर ना सिर्फ आम आदमी बल्कि कई बड़ी हस्तियां भी वोट डालने पहुच रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचीं।

 
तापसी ने ट्विटर पर फैमिली संग तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में तापसी अपने मम्मी-पापा और बहन संग वोट डालने के बाद अपना वोट दिखाती नजर आ रही हैं।
 

इसके साथ ही तापसी ने दिल्ली के बाकी लोगों को वोट डालने का संदेश देते हुए लिखा, 'पन्नू परिवार ने वोट डाल दिया है, आपने डाला क्या?' इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक हैशटैग भी लिखा 'एवरी वोट काउंट्स।'

तापसी एक दिन पहले ही दिल्ली आई हैं। तापसी वोट को लेकर हमेशा ही सक्रिय नजर आई हैं। वे हर चुनाव में लोगों को वोट डालने को प्रेरित करती हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे अलावा तापसी क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं। फिल्म में उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है।