गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan has more than 40 million followers on twitter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (18:07 IST)

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के हुए 4 करोड़ फॉलोअर्स, फैंस दे रहे बधाई

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के हुए 4 करोड़ फॉलोअर्स, फैंस दे रहे बधाई - amitabh bachchan has more than 40 million followers on twitter
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन दुनिया के हर कौने में मौजूद हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो हर खास मौके पर कोई ना कोई पोस्ट जरूर करते हैं। उनके पोस्ट भी काफी हटकर होते हैं। जिसकी वजह से वो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

 
अमिताभ बच्चन फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी मौजूद है और उनका एक निजी ब्लॉग है। हाल ही में ट्विटर पर अमिताभ ने 4 करोड़ फॉलोअर्स बना लिए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इस उपलब्धि पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
अमिताभ के फैंस उन्हें ट्वीट कर बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सर के टि्वटर पर फॉलोअर्स 4 करोड़ हुए। बहुत-बहुत बधाई सर आपको'। कई यूजर्स ने अमिताभ बच्चन की तस्वीरें साझा कर उन्हें बधाइयां दी हैं।
 
अमिताभ इन दिनों चेहरे, गुलाबो सीताबो, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र और झुंड जैसी फिल्म में काम कर रहे हैं। वह चेहरे में इमरान हाशमी के साथ, गुलाबो सीताबो में आयुष्मान खुराना के साथ और ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।