शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swara bhasker blamed shahrukh khan for ruining her love life
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2022 (13:18 IST)

स्वरा भास्कर का शाहरुख खान पर आरोप, बोलीं- मेरी लाइफ बर्बाद कर दी...

स्वरा भास्कर का शाहरुख खान पर आरोप, बोलीं- मेरी लाइफ बर्बाद कर दी... | swara bhasker blamed shahrukh khan for ruining her love life
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। स्वरा लगभग हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। वहीं अब स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर एक बड़ा आरोप लगाया है। 

 
एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान पर आरोप लगाया है कि उनकी वजह से उनका बॉलीवुड करियर और लव लाइफ बर्बाद हुई है। मिड डे से बातचीत के दौरान स्वरा भास्कर ने कहा, मैं आदित्य चोपड़ा सर और शाहरुख खान को अपनी लव लाइफ बर्बाद करने का जिम्मेदार ठहराती हूं। 
 
स्वरा ने कहा, मैंने छोटी उम्र में शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' देखी थी और तब से ही मैं उस 'राज' की तलाश कर रही हूं, जो बिल्कुल शाहरुख जैसा दिखता हो लेकिन 'राज' हो। मुझे यह बात समझने में कई साल लग गए कि असल जिंदगी में कोई 'राज' है ही नहीं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप्स में बहुत अच्छी नहीं हूं। सिंगल लाइफ कठिन है और पार्टनर ढूंढना कचरा छानने जैसा है। 
 
बता दें कि स्वरा भास्कर जल्द ही फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया और मेहर विज भी लीड रोल में दिखेंगी। वुमेन सेंट्रिक यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म पर मीतू सिंह का कटाक्ष, बोलीं- बॉलीवुड को नष्ट करने के लिए सुशांत का 'ब्रह्मास्त्र' काफी