रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. suyyash rai denied the news of kishwer merchantt pregnancy
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (12:15 IST)

किश्वर मर्चेंट की प्रेग्नेंसी की खबरों पर पति सुयश रॉय बोले- काश ये सच...

किश्वर मर्चेंट की प्रेग्नेंसी की खबरों पर पति सुयश रॉय बोले- काश ये सच... - suyyash rai denied the news of kishwer merchantt pregnancy
बिग बॉस 9' में नजर आ चुके सुयश रॉय और उनकी पत्नी किश्वर मर्चेंट के माता-पिता बनने की खबरें आ रही थीं। दरअसल हाल ही में सुयश ने एक पगड़ी वाले डॉल की तस्वीर पोस्ट की और लिखा- जब भी होगा ऐसा होगा। इसके तुरंत बाद लोगों ने दिमाग लगाना शुरू कर दिया कि उनकी पत्नी किश्वर मर्चेंट प्रेग्नेंट हैं।

 
अब सुयश ने कुछ ऐसा कहा है कि फैंस को निराशा हो सकती है। जब सुयश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह खबर सही नहीं है। यह गॉसिप के लिए अच्छा मुद्दा है। मैंने हमारे बारे में ये बातें सुनी हैं, काश ये सच होता। नहीं, किश्वर प्रेग्नेंट नहीं हैं।' 
 
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने होमटाउन, चंडीगढ़ में हूं, अपने परिवार से मिलने आया हूं और किश्वर इस वक्त मुंबई में है। यह कुछ ऐसा है कि मुझे हंसी आ रही है। हम हैरान हैं कि इस तरह की अफवाहें आखिर कैसे शुरू होती हैं। इसमें कोई सच नहीं।'
बता दें कि किश्वर और सुयश ने दिसम्बर 2016 में शादी रचाई थी। दोनों को 'बिग बॉस 9' में काफी पॉप्युलरिटी मिली थी। किश्वर करीब दो दशक से टीवी का हिस्सा है। वे हिप हॉप हुर्रे, कसौटी जिंदगी की, देश में निकला होगा चांद जैसे कई फेमस शो में नजर आ चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : कभी राजकुमार राव के अकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपए, चेहरे पर गुलाब जल लगाकर जाते थे ऑडिशन देने