सुशांत सिंह राजपूत केस : तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- किसी को दोषी तब तक नहीं ठहराना चाहिए जब तक...
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। इस मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी राय रखी है। वहीं कई सेलेब्स ने चुप्पी साध रखी है।
अब तापसी पन्नू ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सुशांत के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती को लेकर भी बात की है। तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सुशांत को पर्सनल लेवल पर नहीं जानती थी और न ही रिया को जानती हूं। हां, लेकिन इतना जरूर पता है कि किसी को दोषी तब तक नहीं ठहराना चाहिए जब तक प्रूव नहीं हो जाता। आप कानून से ऊपर नहीं हैं। कानून पर विश्वास रखिए।'
I didn’t know Sushant on a personal level nor do I know Rhea but what I know is, it only takes to be a human to understand how wrong it is to overtake judiciary to convict someone who isn’t proven guilty. Trust the law of the land for your sanity and the deceased’s sanctity https://t.co/gmd6GVMNjc
बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप हैं, जिसपर टीम खोजबीन कर रही है। रिया और उनके पूरे परिवार से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने रविवार को लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ की है।
सीबीआई अब सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ करेगी। फिलहाल सिर्फ मीतू को बुलाया गया है। बाकी किसी को समन नहीं भेजा गया है। इसके बाद सुशांत की दूसरी बहन प्रियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ से भी पूछताछ होगी।