शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case taapsee pannu tweet supported rhea chakraborty
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (10:50 IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस : तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- किसी को दोषी तब तक नहीं ठहराना चाहिए जब तक...

Sushant Singh Rajput case
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। इस मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी राय रखी है। वहीं कई सेलेब्स ने चुप्पी साध रखी है। 

 
अब तापसी पन्नू ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सुशांत के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती को लेकर भी बात की है। तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सुशांत को पर्सनल लेवल पर नहीं जानती थी और न ही रिया को जानती हूं। हां, लेकिन इतना जरूर पता है कि किसी को दोषी तब तक नहीं ठहराना चाहिए जब तक प्रूव नहीं हो जाता। आप कानून से ऊपर नहीं हैं। कानून पर विश्वास रखिए।' 
 
बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप हैं, जिसपर टीम खोजबीन कर रही है। रिया और उनके पूरे परिवार से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने रविवार को लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ की है।
 
सीबीआई अब सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ करेगी। फिलहाल सिर्फ मीतू को बुलाया गया है। बाकी किसी को समन नहीं भेजा गया है। इसके बाद सुशांत की दूसरी बहन प्रियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ से भी पूछताछ होगी। 
 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा ने अपनी मां के घर सेलिब्रेट किया ओणम, शेयर की लजीज पकवानों की तस्वीरें