शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen and rohman shawl breakup actress confirms
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (17:55 IST)

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से अलग हुईं सुष्मिता सेन, पोस्ट शेयर करके बोलीं- हम दोस्त रहेंगे...

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से अलग हुईं सुष्मिता सेन, पोस्ट शेयर करके बोलीं- हम दोस्त रहेंगे... - sushmita sen and rohman shawl breakup actress confirms
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता बीते कुछ सालों से अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटो और वर्कआउट के वीडियो भी पोस्ट करते रहते थे। 

 
सुष्मिता और रोहमन की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आती थी। लेकिन अब इस कपल के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हो गया है। सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर करके इसकी ऑफिशियल पुष्टि कर दी है। 
 
सुष्मिता ने रोहमन संग अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमने दोस्त की तरह शुरुआत की थी और हम दोस्त रहेंगे। ये रिलेशनशिप का काफी पहले अंत हो चुका था... ये प्यार करकरार रहेगा।
 
बता दें कि रोहमन शॉल सुष्मिता सेन के घर पर ही रहते थष। हालांकि कुछ समय पहले वह एक्ट्रेस का घर छोड़कर अपने एक दोस्त के यहां रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि सुष्मिता और रोहमन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। अब दोनों के ब्रेकअप की ऑफिशियल पुष्टि हो गई है।
 
ये भी पढ़ें
साहिल खट्टर ने बताया, कैसा रहा रणवीर सिंह के साथ एक फैन से दोस्त बनने का सफर