बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan reveals she was doing chaka chak song in karan johar bathroom
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (13:56 IST)

लॉकडाउन के दौरान करण जौहर के बाथरूम में यह करती थीं सारा अली खान, 'कॉफी विद करण' में किया खुलासा

लॉकडाउन के दौरान करण जौहर के बाथरूम में यह करती थीं सारा अली खान, 'कॉफी विद करण' में किया खुलासा - sara ali khan reveals she was doing chaka chak song in karan johar bathroom
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में सारा और धनुष इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे।

 
इस दौरान सारा अली खान ने अपनी फिल्म के सबसे पॉपुलर गाने चकाचक को लेकर बात की। सारा ने करण जौहर के सामने ही इस गाने को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया, जिसे सुन वह भी चौंक गए। 
 
शो के दौरान करण जौहर ने सारा से कहते हैं कि मुझे इस गाने के बारे में पहले से पता है और मैंने इसे पहले सुना था जब हम गोवा में थे। क्या ये वही गाना है, जिसके लिए सारा अपनी असिस्टेंट कोरियोग्राफर के साथ गोवा में वहां आती थीं, जहां मैं ठहरा हुआ था। 
 
करण की बात सुनकर सारा सिर हिलाते हुए हां में जवाब देती हैं। करण कहते हैं, जब मैंने ये गाना सुना तो मुझे याद आया कि अरे ये तो वो ही सॉन्ग है, जिसकी सारा अली खान हर दिन रिहर्सल करती थीं। इसके बाद सारा अली खान ने करण से कहा कि मैं आपके बाथरूम में इस गाने की रिहर्सल करती थी। 
 
सारा अली खान कहती हैं, मैं ये बात आपको बताना नहीं चाहती थी लेकिन अब जब आप जानते ही हैं तो बता रही हूं। आपके कमरे का मिरर बहुत छोटा था लेकिन आपके बाथरूम में बहुत बड़ा मिरर लगा हुआ है। ये बात सुनकर करण जौहर शॉक्ड रह जाते हैं और कहते हैं तुम मेरे बाथरूम में चका-चकिंग कर रही थीं। 
 
सारा ने बताया कि बीते साल लॉकडाउन खुलने के बाद चकाचक पहला गाना था जिसे शूट किया गया। वह बताती हैं, हम छह महीने के लॉकडाउन में थे और लॉकडाउन के बाद यही पहला काम किया था। 
 
ये भी पढ़ें
मजेदार चुटकुला : शादीशुदा आदमी के 3 प्रकार पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे