मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput starrer chhichhore and will be screened at iffi
Written By
Last Modified: रविवार, 20 दिसंबर 2020 (14:46 IST)

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी सुशांत की 'छिछोरे' और भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख'

IndianInternationalFilmFestival
इन दिनों कई कई अवॉर्ड शोज का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में दिखाई जाने वाली फिल्मों का भी ऐलान कर दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस समारोह का ऐलान करते हुए बताया कि इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख' और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' भी दिखाई जाएगी।

 
'सांड की आंख' और 'छिछोरे' सहित 20 गैर-फीचर और 23 फीचर फिल्मों को IFFI में शामिल किया गया है। प्रकाश जावड़ेकर ने सभी फिल्मों के नामों का ऐलान करते हुए चार लिस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। 
 
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, '51वें IFFI के भारतीय पैनोरमा में 23 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के चयन का ऐलान करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है।'
 
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर 'सांड की आंख' पैनोरमा सेक्शन की शुरुआती फिल्म होगी। इसके अलावा इसी सेक्शन में सिद्धार्थ त्रिपाठी की छत्तीसगढ़ी फिल्म 'अ डॉग एंड हिस मैन', नील माधव पांडा की उड़िया भाषा में बनी फिल्म 'कलिरा अटिता' और गोविंद निहलानी के निर्देशन में अंग्रेजी भाषा में बनी फिल्म 'अप, अप एंड अप' भी इस महोत्सव के दौरान दिखाई जाएंगी।
 
तीन मुख्यधारा की फिल्मों में डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे, मलयालम फिल्म कप्पेला और वेत्री मारन की असुरन को भी शामिल किया गया है। इन सभी फिल्मों का चयन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) और प्रोड्यूसर गिल्ड की सिफारिश के आधार पर डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल ने किया है, जबकि गैर-फीचर जूरी की अध्यक्षता फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार हाओबन पबन कुमार ने की है। 
 
इस महोत्सव का आयोजन पहले 20-28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस के हालातों को देखते हुए सभी इवेंट्स की तरह इसे भी जनवरी तक स्थगित कर दिया गया। अब इसका आयोजन 16 से 24 जनवरी तक किया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
श्वेता नंदा को नहीं पसंद भाभी ऐश्वर्या राय की यह गंदी आदत, करण जौहर के शो में किया था खुलासा