Flyx Filmfare OTT Awards 2020 : पंचायत और पाताल लोक का जलवा, कई अवॉर्ड्स किए अपने नाम, देखिए लिस्ट
साल 2020 ओटीटी के नाम रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर ओरिजनल कंटेंट देखने को मिले, जिसे फिल्मफेयर सम्मानित कर रहा है। यह पहला मौका है जब फिल्मफेयर की ओर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी वेबसीरीज के लिए अवार्ड्स का ऐलान किया है।
ओटीटी के लिए फिल्मफेयर ने Flyx Filmfare OTT Awards 2020 की शुरुआत की है। इस अवॉर्ड के लिए अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेशंस किए गए थे। अब अलग-अलग कैटिगरी में विनर्स की घोषणा की गई है। पाताल लोक, पंचायत, सेक्रेड गेम्स का बोलबाल रहा है। इन सीरीज ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। यहां देंखे पूरी लिस्ट-
बेस्ट सीरीज- पाताल लोक बेस्ट डायरेक्टर- अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय (पाताल लोक) बेस्ट सीरीज (क्रिटिक)- द फैमिली मैन बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक)- कृष्णा डीके और राज निदिमोरु (द फैमिली मैन) बेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज)- जयदीप अहलावत (पाताल लोक) बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज)- सुष्मिता सेन (आर्या)
ये अवॉर्ड 01 अगस्त 2019 और 31 जुलाई 2020 के बीच जारी वेब सीरीज के लिए दिए गए। मुंबई में आयोजित इस इवेंट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, मौनी रॉय, जयदीप अहलावत, जेनिफर विंगेट, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, टिस्का चोपड़ा, अमृता खानविलकर और अलाया फर्नीचरवाला ने हिस्सा लिया।