सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan left vikram vedha remake for this reason
Written By
Last Modified: रविवार, 20 दिसंबर 2020 (12:51 IST)

आमिर खान ने 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक से किया किनारा, सामने आई यह वजह!

AamirKhan
आमिर खान बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाते हैं। आमिर फिल्में करने में बिल्कुल भी हड़बड़ी नहीं करते। वो बहुत सोच समझकर फिल्में चुनते हैं। इन दिनों आमिर खान कई शानदार फिल्मों के लिए चर्चा में चल रहे हैं जिनमें से एक 'लाल सिंह चड्ढा' है।

 
आमिर खान को लेकर एक और खबर सामने आ रही थी कि वह साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के रीमेक में नजर आने वाले थे। हालांकि अब ये खबर आ रही है कि आमिर खान ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है। आमिर के ये फिल्म छोड़ने के पीछे कारण भी सामने आया है। 
 
खबरों के अनुसार फिल्म काफी ज्यादा टल चुकी है और कोरोना के कारण फिल्म लंबे समय के लिए होल्ड कर दी गई है। यही कारण है कि अब आमिर खान इस फिल्म को छोड़ रहे हैं। इसके अलावा खबर है कि फिल्म की स्क्रिप्ट आमिर खान ने पढ़ी है लेकिन उनको वो शानदार नहीं लगी है।
 
 
हालांकि इस फिल्म से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन फैंस जरूर इस खबर से निराश होने वाले हैँ। आमिर खान को इस फिल्म में एक्शन करते सभी देखने चाहते थे और उनके साथ सैफ अली खान नजर आने वाले थे।फिलहाल वो लाल सिंह चड्ढा के साथ धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें
महज इतने दिनों में खत्म होगी कार्तिक आर्यन की 'धमाका' की शूटिंग, बनेगा नया रिकॉर्ड