एक लड़के के प्यार में करीना कपूर ने तोड़ दिया था घर का ताला, फिर मां ने भेजा बोर्डिंग स्कूल
बॉलीवुड की बेबो यानी की करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। हिन्दी सिनेमा में उन्होंने करीब दो दशक पूरे कर लिए हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया कि वो टीनेजर में बहुत शरारती थीं, जिसके चलते उनकी मां बबिता कपूर ने उन्हें देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था।
करीना कपूर ने बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिन को याद किया और बताया कि एक बार वो टीनेज में एक लड़के से मिलने के चक्कर में मुसीबत में फंस गई थीं। अपने टीनेज के दिनों को याद करते हुए करीना ने बताया कि वो हमेशा से वही करना चाहती थीं, जो उनकी बहन करिश्मा करती थीं।
Photo : Instagram
उनकी बड़ी बहन करिश्मा को दोस्तों के साथ घूमने की परमिशन थी लेकिन करीना जरा शरारती थीं तो उन्हें उनकी मां कहीं जाने नहीं देती थीं। उस वक्त उन्हें एक लड़का पसंद था और वो उससे मिलने के लिए जाना चाहती थीं, लेकिन मां ने इस बात के लिए मना कर दिया था।
करीना ने यह भी बताया कि मां फोन को अपने कमरे में लॉक कर देती थीं। बेबो ने कहा कि वो अपने दोस्तों के साथ जाकर लड़के से मिलना चाहती थीं। एक दिन उनकी मां डिनर के लिए गई थीं। करीना ने मां के कमरे का ताला तोड़ा और कमरे में जाकर फोन ले लिया और उन्होंने प्लान बनाया और घर से भाग गईं।
हालांकि, करीना ने इंटरव्यू में माना कि ये बहुत बुरी बात थी। एक्ट्रेस ने कहा कि जब घर से भागने वाली बात उनकी मां को पता चली तो उन्होंने फौरन बेटी करीना को बॉर्डिंग स्कूल में भेज दिया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंसी टाइम एंजॉय कर रही हैं और डिलीवरी से पहले वो अपने सारे काम निपटा लेना चाहती थीं। वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी की है।