सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta nanda revealed one habit of aishwarya rai bachchan she doesnt like
Written By
Last Modified: रविवार, 20 दिसंबर 2020 (15:35 IST)

श्वेता नंदा को नहीं पसंद भाभी ऐश्वर्या राय की यह गंदी आदत, करण जौहर के शो में किया था खुलासा

श्वेता नंदा को नहीं पसंद भाभी ऐश्वर्या राय की यह गंदी आदत, करण जौहर के शो में किया था खुलासा - shweta nanda revealed one habit of aishwarya rai bachchan she doesnt like
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी श्वेता नंदा काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।  कई मौकों पर दोनों साथ नजर आती हैं तो उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती हैं। लेकिन ऐश्वर्या की एक आदत से श्वेता बहुत नफरत करती हैं।

 
ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता नंदा को लेकर एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस किस्से में श्वेता अपनी भाभी की गंदी आदतों का खुलासा कर रही है। कुछ साल श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थी। 
 
शो में भाई-बहन ने जमकर एक-दूसरे की पोल खोली थी, वहीं श्वेता ने ऐश्वर्या को लेकर भी राज पर से पर्दा हटाया था। शो में श्वेता ने ऐश्वर्या राय को लेकर कहा था- वो एक सेल्फ मेड वुमन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मां भी है। लेकिन मुझे उनकी एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है। और वो आदत है कि वह कभी कॉल बैक नहीं करती। इतना ही नहीं उनका टाइम मैनेजमेंट भी ठीक नहीं है।
 
जब अभिषेक से पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं उससे बहुत प्यार करता हूं लेकिन उनकी पैकिंग स्किल्स अच्छी नहीं है, जिसे कई भी बर्दाशत नहीं कर सकता है। 
 
ये भी पढ़ें
तैमूर अली खान के बर्थडे पर मां करीना कपूर ने शेयर किया खास वीडियो, बोलीं- अपने सपनों का पीछा करो...