• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput partner varun mathur revealed to ed about sourav ganguly biopic plan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (15:43 IST)

धोनी के बाद इस क्रिकेटर की बायोपिक बनाना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत

धोनी के बाद इस क्रिकेटर की बायोपिक बनाना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत - sushant singh rajput partner varun mathur revealed to ed about sourav ganguly biopic plan
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अलग-अलग एंगल से कर रही है। सभी जांच एजेंसी लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में ईडी से पूछताछ के दौरान सुशांत के कंपनी के डायरेक्टर वरुण माथुर ने एक ऐसा खुलासा किया जो काफी हैरान कर देने वाला था।

 
वरुण माथुर ने बताया कि सुशांत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सौरभ से बातचीत की थी।
 
वरुण ने आगे बताया कि जब इस बारे में उन्होंने सौरभ गांगुली से बात की तो उन्होंने इसके लिए उन्हें मना कर दिया। सौरभ गांगुली ने कहा कि दर्शकों को धोनी के रूप में पहले ही पसंद कर चुके हैं इसलिए मेरी बायोपिक में वो आपको पसंद नहीं कर पाएंगे। इसलिए सुशांत का ये बायोपिक नहीं बना पाए।
 
वरुण ने यह भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत 12 कैरेक्‍टर वाली एक फिल्‍म पर काम करना चाहते थे। स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, महात्मा गांधी जैसे किरदारों को एक फिल्म में लाना चाहते थे।
 
गौरतलब है कि 14 जून को ब्रांदा वाले अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत का शव मिला था। इस केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी लेकिन सुशांत के परिवार के पटना में एफआईआर कराने के बाद से बिहार पुलिस ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी। वहीं अब यह केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान के मराठी सर सुहास लिमये का निधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट